menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Na kajre ki daar (Anu))

Pankaj Udhas/Sadhana Sargamhuatong
showalterjeromyhuatong
歌詞
収録
ना कजरे की धार

ना मोतियों के हार

ना कोई किया सिंगार

फिर भी कितनी सुंदर हो

तुम कितनी सुन्दर हो

मन में प्यार भरा

और तन में प्यार भरा

जीवन में प्यार भरा

तुम तो मेरे प्रियवर हो

तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना

तू ताज़गी फूलों की, क्या सादगी का कहना

उड़े खुशबू जब चले तू, बोले तो बजे सितार

ना कजरे...

सारी दुनियाँ हरजाई, तेरे प्यार में हैं सच्चाई

इसलिए छोड़ के दुनिया, तेरी ओर खींची चली आई

थी पत्थर, तूने छूकर, सोना कर दिया खरा

मन में...

तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती

तेरे होंठ हैं मधुशाला, तू रूप की है ज्योति

तेरी सूरत, जैसे मूरत, मैं देखू बार-बार

ना कजरे...

Pankaj Udhas/Sadhana Sargamの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ