menu-iconlogo
logo

MAA (Mothers Are Awesome)

logo
歌詞
ओ माँ

देखी जब से दुनिया

तेरी ममता ही पाई माँ

दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ

ये जीवन सूना तुझ बिन, तेरे कदमों में जन्नत माँ

रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ

ओ माँ

देखी जब से दुनिया

तेरी ममता ही पाई माँ

दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ

ये जीवन सूना तुझ बिन, तेरे कदमों में जन्नत माँ

रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ

माँ, बचपन की यादें

तेरी कही वो प्यारी बातें

अपने हर ग़म को भुला के

मेरी खुशी की सबसे आगे

न बुरी बात, आने दी पास

मेरी राहों में हर पल थी साथ

माँ

देखी जब से दुनिया

तेरी ममता ही पाई माँ

दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ

ये जीवन सूना तुझ बिन, तेरे कदमों में जन्नत माँ

रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ

भगवान से कोई न मिला है

इस लिए माँ तू बनी है

मैंने माना अब तक कहाँ है

पाया जो भी तेरी दुआ है

सब बातों की, एक ही बात

हर जन्म मेरा हो तेरे साथ

माँ

देखी जब से दुनिया

तेरी ममता ही पाई माँ

दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ

ये जीवन सूना तुझ बिन, तेरे कदमों में जन्नत माँ

रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ

माँ

देखी जब से दुनिया

तेरी ममता ही पाई माँ

दरिया से बड़ा तेरा दिल है मेरी माँ

ये जीवन सूना तुझ बिन, तेरे कदमों में जन्नत माँ

रब से मिली सबसे बड़ी देन तू है माँ

(माँ ओ माँ, ओ माँ, मेरी माँ)

(माँ ओ माँ, ओ माँ, मेरी माँ)

(माँ ओ माँ, ओ माँ, मेरी माँ)

(माँ ओ माँ, ओ माँ, मेरी माँ)

MAA (Mothers Are Awesome) by Parichay - 歌詞&カバー