menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
झूठी खाई थी क़सम जो निभाई नई

झूठी खाई थी क़सम जो निभाई नई

झूठी खाई थी क़सम जो निभाई नई

काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

ले के आया भी मैं घर से रजाई नई

ले के आया भी मैं घर से रजाई नई

नहीं आई आई आई आई तू तो आई नई

हो नहीं आई आई आई आई तू तो आई नई

हो काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

निकल रही थी मैं तो सज के संवर के

टोका मेरी अम्मा ने आँखें बड़ी कर के

हो बोली मुझे क्यों री कहां चली कलमुई

खेतों में कुंवारी छोरी जाती नहीं यूंही

ऐसे लड़के जो खेतों में बुलाते हैं

हाँ ऐसे लड़के जो खेतों में बुलाते हैं

बेटी बनते कभी भी वो जमाई नई

काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

हो काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

जान इ दीवाना पलके बिछाना

आता हे तुझे बस करना बहाना

सुन के दुहाई आई रे कयामत

फिर भी हुआ न कभी तेरा आना

हो ढल जाए रे जवानी इंतज़ार में

हो ढल जाए रे जवानी इंतज़ार में

तेरे चक्कर में दूसरी पटाई नई

काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

हो काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

हो आई आई आई आई तू तो आई नई

हो काटी रात मैंने खेतों में तू आई नई

ओह उई माँ उई माँ उई माँ

ओह उई माँ उई माँ उई माँ

Pawan Singh/Simran Choudhary/Divya Kumar/Sachin-Jigarの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ