menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Sang (feat. Lisa Mishra)

Prateek Kuhad/lisa mishrahuatong
aguanilehuatong
歌詞
レコーディング
हम बनी

बहती रातों से

है चली

कैसी राहों पे

तू है जान, तू ज़हर

तू कमी, माने ना मॅन

मई रहूं, ना रहूं

तू रहे, मेरे ही संग

मई भी था

तेरे ही संग

आसमान, गिर भी जाए तो

है जुनून, दिल भी चाहे तो

तू खुशी, तू है घाम

तेरे बिना, माने ना मॅन

मई रहूं, ना रहूं,

तू रहे, मेरे ही संग

म्भी थी

तेरे ही संग

बीतीं रातें

मान की बातें

क्यूँ नही

तू नही

मेरी सासों मे तेरी सासेन

कुंही, तू नही

तू नही

तू नही

तू नही

तू नही

तू नही

तू खुशी, तू है गम

तेरे बिना, माने ना मॅन

मई रहूं, ना रहूं,

तू रहे, मेरे ही संग

मैं भी था

तेरे ही संग

मई भी थी

तेरे ही संग

तेरे ही संग

तेरे ही संग

Prateek Kuhad/lisa mishraの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ