menu-iconlogo
huatong
huatong
rafi-saab-apni-azadi-ko-hum-cover-image

APNI AZADI KO HUM

Rafi saabhuatong
mirtamartinez88huatong
歌詞
収録
अपनी आज़ादी को हम

RAFI SAAB

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

अपनी आज़ादी को हम

हरगिज़ मिटा सकते नहीं C

सर कटा सकते हैं लेकिन, सर झुका सकते नहीं

सर झुका सकते नहीं C

FILM LEADER 1964

हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है

हमने ये नेमत पाई है C

सैकड़ों कुर्बानियाँ देकर ये दौलत पाई है

हमने ये दौलत पाई है C

मुस्कुराकर खाई है सीनों पे अपने गोलियाँ

सीनों पे अपने गोलियाँ C

कितने वीरानों से गुज़रे

हैं तो जन्नत पाई है

ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त

को मिला सकते नहीं

अपनी आज़ादी को हम

हरगिज़ मिटा सकते नहीं c

MUSIC NAUSHAD SAAB

क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने

अहले वफ़ा के सामने C

आ नहीं सकता कोई शोला हवा के सामने

शोला हवा के सामने C

लाख फ़ौजें ले के आए अम्न का दुश्मन कोई

लाख फ़ौजें ले के आए C

अम्न का दुश्मन कोई C

रुक नहीं सकता हमारी एकता के सामने

हम वो पत्थर हैं जिसे

दुश्मन हिला सकते नहीं

अपनी आज़ादी को हम

हरगिज़ मिटा सकते नहीं C

सर कटा सकते हैं लेकिन

सर झुका सकते नहीं

सर झुका सकते नहीं C

LYRICS SHAKEEL SAAB

वक़्त की आवाज़ के हम साथ चलते जाएँगे

हम साथ चलते जाएँगे C

हर क़दम पर ज़िन्दगी का रुख बदलते जाएँगे

रुख बदलते जाएँगे C

गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार ए वतन

गरक ोई गद्दार ए वतन C

अपनी ताकत से हम उसका सर कुचलते जाएँगे

एक धोखा खा चुके हैं, और खा सकते नहीं

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़

मिटा सकते नहीं c

वन्दे मातरम

वन्दे मातरम

वन्दे मातरम

interlude

हम वतन के नौजवाँ हैं, हमसे जो टकराएगा

हमसे जो टकराएगा C

वो हमारी ठोकरों से ख़ाक में मिल जाएगा

ख़ाक में मिल जाएगा C

वक़्त के तूफ़ान में बह

जाएँगे ज़ुल्मों सितम

आसमाँ पर ये तिरंगा उम्र भर लहराएगा

उम्र भर लहराएगा C

जो सबक बापू ने सिखलाया, भुला सकते नहीं

सर कटा सकते.. हैं.

लेकिन, सर झुका सकते नहीं

सर कटा सकते.. हैं. लेकिन

सर झुका सकते नहीं C

Rafi saabの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ