menu-iconlogo
huatong
huatong
raghab-chatterjee-suhana-safar-cover-image

Suhana Safar

Raghab Chatterjeehuatong
tianshizaikuqi11huatong
歌詞
収録
आ आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ आ आ

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

हमें डर है, हम खो ना जाए कहीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

हमें डर है, हम खो ना जाए कहीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

ये कौन हँसता है फूलों में छुपकर

बहार बेचैन है किसकी धुन पर

ये कौन हँसता है फूलों में छुपकर

बहार बेचैन है किसकी धुन पर

कहीं गुनगुन, कहीं रुनझुन के जैसे नाचे ज़मीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

हमें डर है, हम खो ना जाए कहीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

ये गोरी नदियों का चलना उछलकर

के जैसे अल्हड़ चले पी से मिलकर

ये गोरी नदियों का चलना उछलकर

के जैसे अल्हड़ चले पी से मिलकर

प्यारे-प्यारे ये नज़ारें, निखार है हर कहीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

हमें डर है, हम खो ना जाए कहीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

ओहो ओहो ओहो ओहो

ओहो ओहो ओहो ओहो

वो आसमाँ झुक रहा है ज़मीं पर

वो आसमाँ झुक रहा है ज़मीं पर

ये मिलन हमने देखा यहीं पर

वो आसमाँ झुक रहा है ज़मीं पर

ये मिलन हमने देखा यहीं पर

मेरी दुनिया, मेरे सपने मिलेंगे शायद यहीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

हमें डर है, हम खो ना जाए कहीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

सुहाना सफ़र और ये मौसम हसीं

Raghab Chatterjeeの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ