menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
ये जो हल्का हल्का सुरूर है

तेरे इश्क़ का ही फितूर है

मैने जो लिखा था मिटा दिया

और तुझको अपना खुदा किया

ये जो हल्का हल्का सुरूर है

तूने कुछ किया तो ज़रूर है

जिस दिन से तू है दिखा पिया

मैने साँस लेना भुला दिया

जिस्म से रूह का

इक सफ़र हो तुम

आख़िरी साँस में

इक उमर हो तुम

दुनिया की भीड़ में

मुझको बस तू दिखे

क्या मैं तुमको दिखू

कहो ना तुम

ये जो हल्का हल्का सुरूर है

कुछ इश्क़ सा तो ज़रूर है

मैने जागना सोना भुला दिया

मुझे क्या से क्या है बना दिया

तू मेरे खून में

बह रहा है कहीं

तू मेरे ख्वाब में

जाग रहा है कहीं

मेरी हर बात में

बस तेरा ज़िक्र है

कुछ मेरे बारे में

कहो ना तुम

ये जो हल्का हल्का सुरूर है

तेरे इश्क़ का ही फितूर है

मैने जो लिखा था मिटा दिया

और तुझको अपना खुदा किया

किसी ने ना किया है

जैसा इश्क़ तेरा मेरा

मैं दौड़ता आता हूँ

कोई नाम ले जो तेरा

किसी ने ना किया है

जैसा इश्क़ तेरा मेरा

मेरे घामों की रात का

तू उजला सवेरा

किसी ने ना किया है

जैसा इश्क़ तेरा मेरा

मेरे घामों की रात का

तू उजला सवेरा

रहने दो ना नशे में

तुम फेरो ना नज़र

हल्का सा ही आया है

अभी चाहत का असर

किसी ने ना किया है

जैसा इश्क़ तेरा मेरा

मैं दौड़ता आता हूँ

कोई नाम ले जो तेरा

किसी ने ना किया है

जैसा इश्क़ तेरा मेरा

मेरे घामों की रात का

तू उजला सवेरा

Rahat Fateh Ali Khan/Abhijit Vaghani/Rashmi Viragの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ