menu-iconlogo
huatong
huatong
raj-meenaraju-punjabi-main-khada-dware-pe-cover-image

Main Khada Dware Pe

Raj Meena/Raju Punjabihuatong
ruthdornstauderhuatong
歌詞
収録
तू जो दया ज़रा सी करदे

सर पे हाथ मेरे माँ धर दे

तू जो दया ज़रा सी करदे

सर पे हाथ मेरे माँ धर दे

हो जाये दुखड़े दूर

कट जाये हर एक विपदा मेरी

मैं खड़ा द्वारे पे मैं खड़ा द्वारे पे पल पल

करू मैं विनती तेरी

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी

तेरी किरपा हो जाये, बिगड़े काम बने सब मैया

तेरी किरपा हो जाये, बिगड़े काम बने सब मैया

मैं रब को ना मानु, मेरे लिए तू ही रब मैया

तेरी ज्योत जगे दिन,रात

तेरी ज्योत जगे दिन, रात दुनिया माने शक्ति तेरी

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी

कहते है तेरे दिल में

नदिया ममता की है बहती

कहते है तेरे दिल में

नदिया ममता की है बहती

करे प्यार दुलार बड़ा

तू भक्तो के अंग संग रहती

तेरी दया का अंत नहीं, तेरी दया का अंत नहीं

करदे दूर मुसीबत मेरी

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल

करू मैं विनती तेरी

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी

मूरख अज्ञानी हूँ, मुझको ज्ञान नहीं है कोई

मूरख अज्ञानी हूँ, मुझको ज्ञान नहीं है कोई

तेरी महिमा क्या जानूं

पूजा ध्यान नहीं है कोई

गर खोल से अंखिया तू,गर खोल से अंखिया तू

फिर तो खुल जाए किस्मत मेरी

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल

करू मैं विनती तेरी

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल, करू मैं विनती तेरी

Raj Meena/Raju Punjabiの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ