menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do

Ramkumar lakkhahuatong
moniqueterry89huatong
歌詞
レコーディング
देखो देखो यह गरीबी,यह गरीबी का हाल

कृष्ण के द्वार पे विश्वास लेके आया हूँ

मेरे बचपन का यार है मेरा श्याम,

यह ही सोच कर मै आस कर के आया हूँ.

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो

के दर पे सुदामा गरीब आ गया है

के दर पे सुदामा गरीब आ गया है

भटकते भटकते न जाने कहाँ से

भटकते भटकते न जाने कहाँ से

तुम्हारे महल के करीब आ गया है

तुम्हारे महल के करीब आ गया है

हे अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,

के दर पे सुदामा गरीब आ गया है

ना सरपे है पगरी ना तन पे है जामा,

बातादो कन्हैया को नाम है सुदामा.

हा…बातादो कन्हैया को नाम है सुदामा.

ना सरपे है पगरी ना तन पे है जामा,

बातादो कन्हैया को नाम है सुदामा.

ना सरपे है पगरी ना तन पे है जामा,

बातादो कन्हैया को नाम है सुदामा.

बातादो कन्हैया को नाम है सुदामा.

बस एक बार मोहन से जा कर के कहे दो

तुम एक बार मोहन से जा कर के कहे दो

के मिलने सखा बद‍नसीब आ गया है

के मिलने सखा बद‍नसीब आ गया है

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,

के दर पे सुदामा गरीब आगया है

के दर पे सुदामा गरीब आगया है

सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,

लागाया गले से सुदामा को मोहन.

हा…लागाया गले से सुदामा को मोहन

सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,

लागाया गले से, सुदामा को मोहन.

सुनते ही दौड़े चले आये मोहन,

लागाया गले से, सुदामा को मोहन.

लागाया गले से, सुदामा को मोहन.

हुआ रुक्स्मानी को बहुत ही अचंभा,

हुआ रुक्स्मानी को बहुत ही अचंभा,

यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है

यह मेहमान कैसा अजीब आ गया है

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो,

के दर पे सुदामा गरीब आगया है

के दर पे सुदामा गरीब आगया है

बराबर पे अपने बिठाये सुदमा

चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये

हाँ चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये

बराबर पे अपने बिठाये सुदमा

चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये

बराबर पे अपने बिठाये सुदमा

चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये

चरण आँसुओं से श्याम ने धुलाये

ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदमा

ना घबराओ प्यारे जरा तुम सुदमा

खुशी का समां ये करीब आ गया है

खुशी का समां ये करीब आ गया है

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो

के दर पे सुदामा गरीब आगया है

के दर पे सुदामा गरीब आगया है

भटकते भटकते न जाने कहाँ से

भटकते भटकते न जाने कहाँ से

तुम्हारे महल के करीब आगया है

तुम्हारे महल के करीब आगया है

तुम्हारे महल के करीब आगया है

तुम्हारे महल के करीब आगया है

Ramkumar lakkhaの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ

Are Dwarpalo Kanhaiya Se Keh Do by Ramkumar lakkha - 歌詞&カバー