menu-iconlogo
huatong
huatong
rani-situ-jitnii-dafaa-cover-image

Jitnii Dafaa

Rani Situhuatong
Raja.Raj.nayakhuatong
歌詞
収録
जितनी दफ़ा देखूं तुम्हें

धड़के ज़ोरों से

ऐसा तो कभी होता नहीं

मिलके गैरों से

जितनी दफ़ा देखूं तुम्हें

धड़के ज़ोरों से

ऐसा तो कभी होता नहीं

मिलके गैरों से

दूर जाना नहीं तुमको है कसम

खुदसे ज्यादा तुम्हें

चाहतें हैं सनम

दूर जाना नहीं

मुझसे ऐ सनम

खुदसे ज्यादा तुम्हें

चाहतें हैं सनम

दिल में जो भी है

तेरा ही तो है

चाहे जो मांग लो

रोका किसने है

क़त्ल अगर करना हो

करना धीरे से

उफ़ भी नहीं निकलेगी

मेरे होठों से

दूर जाना नहीं

तुमको है कसम

खुदसे ज्यादा तुम्हें

चाहतें हैं सनम

दूर जाना नहीं

मुझसे ऐ सनम

खुदसे ज्यादा तुम्हें चाहतें हैं सनम/

Rani Situの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ