menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
अली-अली, अली-अली

अली-अली, अली-अली

(मौला) मौला-मौला मेरे, मौला-मौला, मेरे मौला (अली, अली)

मेरे मौला-मौला, मेरे मौला-मौला हो करम

(मौला) मौला-मौला, मेरे मौला-मौला, मेरे मौला (अली, अली)

मेरे मौला, करम हो करम

मेरे मौला, करम हो करम

मेरे मौला, करम हो करम (मौला)

मेरे मौला, करम हो करम

तुमसे फ़रियाद करते हैं हम

तुमसे फ़रियाद करते हैं हम

मेरे मौला, करम हो करम

मेरे मौला, करम हो करम (मौला)

मेरे मौला, करम हो करम

ये ज़मी और ये आसमाँ

तेरे क़ब्ज़े में हैं दो जहाँ

सब पे तू ही तो है मेहरबाँ

हम तेरे दर से जाएँ कहाँ?

तू ही सुनता है सबकी सदा

तू ही रखता है सबका करम

मेरे मौला, करम हो करम (मौला)

मेरे मौला, करम हो करम

(करम कीजै मौला)

(करम कीजै मौला)

(करम कीजै मौला)

(करम कीजै मौला)

बेकसों को सहारा मिले

डूबतों को किनारा मिले

सर से तूफ़ान पल में टले

जो तेरा इक इशारा मिले

तू करे जो मेहरबानियाँ

दूर हो जाए हर एक ग़म

मेरे मौला, करम हो करम

मेरे मौला, करम हो करम

मेरे मौला, करम हो करम (मौला)

मेरे मौला, करम हो करम

जाँए तो कहाँ जाँए तेरे दर के सिवा मौला? (करम कीजै मौला)

तस्तीन कहाँ भाई तेरे दर के सिवा मौला? (करम कीजै मौला)

इस दुनिया में तेरे करम का साया मौला (करम कीजै मौला)

दामन कहाँ फैलाऊँ तेरे दर के सिवा मौला? (करम कीजै मौला)

मौला (करम कीजै मौला)

मौला, मौला (करम कीजै मौला)

मेरे मौला, करम हो करम

मेरे मौला, करम हो करम

Richa Sharma/Kailash Kherの他の作品

総て見るlogo