menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ghar Aya Mera Mirza

Richa Sharma/SCMhuatong
LegacyLyricshuatong
歌詞
レコーディング
किए रतन

निछावर

माई री

मैंने मोती किए हैं दान

प्राण दिए जो पिया मिले तो

अभी तजूँ मैं प्राण

अभी तजूँ मैं प्राण

ओsss घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया रे

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया रे

ओ सब लाया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया रे

कितनी मुरादें मांगी

तब पाया मेरा मिर्ज़ा

मन भाया मेरा मिर्ज़ा

घर आया रे

मन भाया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया रे

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया रे

कितनी मुरादें मांगी

तब पाया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा आ

मेरी जान तू मेरी सांस तू

मेरे दिल की है आवाज तू

जो छुपाऊं मैं है वो राज तू

मेरा कलमा तू है नमाज तू

है दुआओं सा मेरे पास तू

मेरी जान तू मेरी सांस तू

जहां बंट रही थी नियामतें

उसी जादुई से बाजार में

कोई मोतियों पे निसार था

कोई चाँद का ख़रीददार था

मैं फ़ना हुई तेरी याद में

बड़े शौक से से मेरे भाग में

घर आया…

ये पानी-पानी पलकें

मुस्काने दर-दर बाँटे

सदियों की जागी आँखें

नींदों को चादर बाँटें

डर क्या है दोपहरों में

जब साया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा...

मेरा मिर्ज़ा.........

मेरा मिर्ज़ा.........

घर आया मेरा मिर्ज़ा

घर आया मेरा मिर्ज़ा...

Richa Sharma/SCMの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ