menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
किसकी रही ख़ाता

करना समझ के क्या

तुम अपनी जगह सही

और हम अपनी जगह

तू भी ग़लत नहीं

हम भी नही बेवफा

तुम अपनी जगह सही

और हम अपनी जगह

तुम अपनी जगह सही

और हम अपनी जगह

तुम अपनी जगह सही

और हम अपनी जगह

दिल तेरी और फिर से

मूड ना पाएगा

टूटा हुआ ये दिल अब

जुड़ ना पाएगा

बेहतर यही है हमदम

भूल जायें तुम्हे

याद करना ना तुम भी

अपने वो सिलसिले

इतनी शिकायतों का

अब क्या है फ़ायदा

तुम अपनी जगह सही और

हम अपनी जगह

तुम अपनी जगह सही और

हम अपनी जगह

सासों से तेरी खुश्बू

कल उड़ जाएगी

यादों पे वक्त की जब

धूल चड जाएगी

मेरी सिखाई चाहत

किसी और से कर लो तुम

प्यार तेरा किसी से

हम भी कर ले सनम

शायद नसीब मे यू

होना ही था जुड़ा

तुम अपनी जगह सही और

हम अपनी जगह सही

तुम अपनी जगह सही

और हम अपनी जगह सही

हो ओ ओ हो ओ ओ

Rukhsar Bandhukia/Mann Taneja/Kunaal Vermaaの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ