menu-iconlogo
huatong
huatong
saawariya-ranbir-kapooralka-yagnikkumar-sanu-ishq-mein-pyar-mein-from-hulchul-cover-image

Ishq Mein Pyar Mein (From "Hulchul")

Saawariya & Ranbir Kapoor/Alka Yagnik&kumar Sanuhuatong
mjmcgovernhuatong
歌詞
収録
इश्क़ में, प्यार में क्या-क्या हो रहा है

नींद भी, चैन भी, होश भी खो रहा है

इस तरह छोड़ के दूर ना जा

फ़ासले कह रहे पास आजा

इस तरह छोड़ के दूर ना जा

पास, मेरे पास आजा, उई-उई

इश्क़ में, प्यार में क्या-क्या हो रहा है

नींद भी, चैन भी, होश भी खो रहा है

घूमती है ज़मीं, झूमता असमाँ

कौन सी है जगह, आ गए हम कहाँ?

घूमती है ज़मीं, झूमता असमाँ

कौन सी है जगह, आ गए हम कहाँ?

रुत है जवानी की, तेरा-मेरा साथ है

मस्ती फ़िज़ाओं में

कितनी सुहानी सी अपनी मुलाक़ात है

आने दे बाँहों में

बेक़रारियाँ, क्या ख़ुमारियाँ?

अनेकों दिन छा रहा नशा, उई-उई

इश्क़ में (हे), प्यार में (हे) क्या-क्या हो रहा है

इश्क़ में, प्यार में क्या-क्या हो रहा है

नींद भी, चैन भी, होश भी खो रहा है

नींद भी, चैन भी, होश भी खो रहा है

क्या हसीं है समाँ, कुछ हवा सर्द है

धड़कनें बेख़बर, दिल में भी दर्द है

क्या हसीं है समाँ, कुछ हवा सर्द है

धड़कनें बेख़बर, दिल में भी दर्द है

तेरी तमन्ना है, तेरा ही ख़याल है

जाने तू, जाने ना

कैसे बताऊँ मैं, कैसा मेरा हाल है?

माने तू, माने ना

बेक़रार मैं, बेख़याल तू

आ रहा है आज तो मज़ा, उई-उई

इश्क़ में, प्यार में क्या-क्या हो रहा है

नींद भी, चैन भी, होश भी खो रहा है

इस तरह छोड़ के दूर ना जा

फ़ासले कह रहे पास आजा

इस तरह छोड़ के दूर ना जा

पास, मेरे पास आजा, उई-उई

Saawariya & Ranbir Kapoor/Alka Yagnik&kumar Sanuの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ