menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Sandese Aate Hai

sadhobandhuatong
salisb4huatong
歌詞
収録
संदेशे आते हैं,

हमें तड़पाते हैं,

जो चिट्ठी आती है,

वो पूछे जाती है,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।

संदेशे आते हैं,

हमें तड़पाते हैं,

जो चिट्ठी आती है,

वो पूछे जाती है,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन ये घर सूना सूना है ।

मोहब्बत वालों ने,

हमारे यारों ने,

हमें ये लिखा है,

कि हमसे पूछा है,

हमारे गाँवों ने,

आम की छांवों ने,

पुराने पीपल ने,

बरसते बादल ने,

खेत खलियानों ने,

हरे मैदानों ने,

बसंती बेलों ने,

झूमती बेलों ने,

लचकते झूलों ने,

दहकते फूलों ने,

चटकती कलियों ने,

और पूछा है गाँव की गलियों ने,

के घर कब आओगे,

के घर कब आओगे,

लिखो कब आओगे,

के तुम बिन घर सूना सूना है ।

ऐ गुजरने वाली हवा बता,

मेरा इतना काम करेगी क्या,

मेरे गाँव जा,

मेरे दोस्तों को सलाम दे,

मेरे गाँव में है जो वो गली,

जहाँ रेहती है मेरी दिलरुबा,

उसे मेरे प्यार का जाम दे,

उसे मेरे प्यार का जाम दे ।

वहीं थोड़ी दूर है घर मेरा,

मेरे घर में है मेरी बूढ़ी माँ,

मेरी माँ के पैरों को छू के तू,

उसे उसके बेटे का नाम दे,

ऐ गुजरने वाली हवा ज़रा,

मेरे दोस्तों,

मेरी दिलरुबा,

मेरी माँ को मेरा पयाम दे,

उन्हें जा के तू ये पयाम दे ।

मैं वापस आऊंगा,

मैं वापस आऊंगा,

घर अपने गाँव में,

उसी की छांव में,

कि माँ के आँचल से,

गाँव की पीपल से,

किसी के काजल से,

किया जो वादा था वो निभाऊंगा ।

मैं एक दिन आऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा

मैं एक दिन आऊंगा.।

sadhobandの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ