menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
収録
ओ, लड़की डराती, ना आँखें मिलाती

वो चश्मे लगा के रखती है

गर्मी June की, प्यासी ख़ून की

लड़के सूखा के रखती है

वो दिक्कत है, है कोई वो बला

उँगली पे दें बंदे नचा

हाँ, बच के, bro, सँभाल के करो जो करना

लग ना जाए सदमा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा-मा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा-मा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा

लगती है प्यारी, राज-दुलारी

थोड़ी-थोड़ी हल्की, थोड़ी सी भारी

बाल सुनहरी, रंग पहाड़ी

ऐसी तू नारी, १०० पे तू भारी

आँख मिला रही, जाल बिछा रही

Red में तू लगती लाल Ferrari

तुझको चलाऊँ, १०० पे भगाऊँ

आने ना दूँ मैं किसी की बारी

हाँ, सुन के ज़रा, इधर तो आ

मैं ही तेरा बलमा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा-मा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा-मा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा-मा

सब दाएँ-बाएँ खड़े, नख़रे दिखाएँ बड़े

घट नहीं जाए कोई घटना

लड़के दीवाने किए, ढिमके-फलाने किए

Pondicherry से लेके Patna

सोचो थोड़ा ठीक से, बाहर हूँ league से तेरी

तेरे बस की ना, ਸੱਜਣਾਂ

दुनिया दीवानी, क्यूँ बढ़ाए परेशानी मेरी?

ਨਹੀਂ ਬਣੇਗਾ ਤੂੰ ਮੇਰਾ ਮੱਖਣਾਂ

तूने, मेरी जान, अभी देखा ना करिश्मा

देखा ना करिश्मा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा-मा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा-मा

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा, मा-मा-मा

SAMEER ANJAAN/Badshah/Udit Narayan/Nikhita Gandhiの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ