menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ishq Di Baajiyaan - Remix By DJ NYK

Shankar–Ehsaan–Loy/Diljit Dosanjh/DJ NYKhuatong
stevejp651huatong
歌詞
レコーディング
इश्क़ दी बाजियाँ

जीतियाँ ना हारियाँ

जान से लग गयीं

जान की यारियाँ

गिन के देख बदन पे नील दिए हैं

इश्क़ ने

पड़े जो हाथ पे छाले छील दिए हैं

इश्क़ ने

वे मैं सारे दुख सहना तेनु नही दसना

ओ लग्गियाँ

इश्क़ दी

इश्क़ दी

बाजियाँ बाजियाँ

जीतियाँ ना हारियाँ

जान से जान से

लग गयीं

लग गयीं

जान की यारियाँ

तेरे बिन बिन तेरे सूफ़ियों के डेरे

देख मैने कितने लगाए फेरे आडिए

हो छोड़ के भी जाना हो तो

हरी भरी बैरी तले छल्ला

छड ज़ाइ नि कूडीए

तेरे बिन बिन तेरे सूफ़ियों के डेरे

देख मैने कितने लगाए फेरे आडिए

हो छोड़ के भी जाना हो तो

हरी भरी बैरी तले छल्ला

छड ज़ाइ नि कूडीए

कभी उसे नूर नूर कहता हूँ

कभी मैं हूर हूर कहता हूँ

इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ

दूर ना जा

दूर ना जा

कभी उसे नूर नूर कहता हूँ

कभी मैं हूर हूर कहता हूँ

इश्क़ में चूर चूर रहता हूँ

दूर ना जा

याद आ जाए तो तेरा नाम लेके

झूम लू

शाम आ जाए तो उठ के चाँद का माथा

चूम लू

वे मैं सारे दुख सहना

तेनु नही दसना

ओ लग्गियाँ

इश्क़ दी

इश्क़ दी

बाजियाँ बाजियाँ

जीतियाँ ना हारियाँ

जान से जान से

लग गयीं

लग गयीं

जान की यारियाँ

Shankar–Ehsaan–Loy/Diljit Dosanjh/DJ NYKの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ