menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
ओ, रंगरेज़

ओ, रंगरेज़, तेरे रंग दरिया में

ओ, रंगरेज़, तेरे रंग दरिया में

डूबना है बस तेरा बन के

हाय, नहीं रहना दूजा बन के

एक भी साँस अलग नहीं लेनी

एक भी साँस अलग नहीं लेनी

खेंच लेना प्राण इस तन के

हाय, नहीं रहना दूजा बन के

अपने ही रंग में मुझ को रंग दे

धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे

सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे

रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना

ओ, अपने ही रंग में मुझ को रंग दे

धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे

सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे

रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना

घुँघरू है तू, मैं तो हूँ पाँव, पिया

छन-न-न-नन

पीपल तू, मैं तो हूँ छाँव, पिया

तभी हूँ मगन

हो, नैनों में बस छब तेरी लहराए

छलके, छलके, छलके रे

बरसे हल्के-हल्के

अपने ही रंग में...

हो, अपने ही रंग में मुझ को रंग दे

धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे

सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे

रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना

माला में आ तुझ को पिरो लूँ

तुझे पहनूँ, सजन

होंठों में आ, सरगम सा बोलूँ

तुझे रट लूँ, सजन

सजन, टीस मेरी पीस दे

मुझमें ही घुल जा, मिल जा

मिल जा, सजना

पिघल के मिल जा, मिल जा

अपने ही रंग में, हो

अपने ही रंग में मुझ को रंग दे

धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे

सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे

रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना

ओ, रंगरेज़ (ओ, रंगरेज़)

ओ, रंगरेज़, तेरे रंग दरिया में

ओ, रंगरेज़, तेरे रंग दरिया में

डूबना है बस तेरा बन के

हाय, नहीं रहना दूजा बन के

अपने ही रंग में मुझ को रंग दे

धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे

सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे

रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना

ओ, अपने ही रंग में मुझ को रंग दे

धीमे-धीमे रंग में मुझ को रंग दे

सौंधे-सौंधे रंग में मुझ को रंग दे

रंग दे ना, रंग दे ना, रंग दे ना

Shankar–Ehsaan–Loy/Shreya Ghoshal/Javed Bashirの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ