menu-iconlogo
logo

Bharat Ye Rehna Chahiye

logo
avatar
Shankar–Ehsaan–Loylogo
🔹🔷Aαყυʂԋ🔵Rαʝ🔷🔹logo
アプリ内で歌う
歌詞
Hmmm....Hmm

Hmmm.....Hmmm...

देश से है प्यार तो

हर-पल यह कहना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

देश से है प्यार तो

हर-पल यह कहना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

सिलसिला ये बाद मेरे

यूँ ही चलना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

मेरी नश-नश तार कर दो

और बना दो एक सितार

राग भारत मुझपे छेड़ो

झन-झनाओ बार-बार

देश से ये प्रेम

आँखों से छलकना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

शत्रु से कह दो ज़रा

सीमा में रहना सीख ले

ये मेरा भारत अमर है

सत्य कहना सीख ले

भक्ति की इस शक्ति को

बढ़कर दिखना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

है मुझे सौगंध भारत

भूलूँ ना एक छण तुझे

है मुझे सौगंध भारत

भूलूँ ना एक छण तुझे

रक्त की हर बूँद तेरी

है तेरा अर्पण तुझे

आ....

युद्ध ये सम्मान का है

मान रहना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

मैं रहूं या ना रहूं

भारत ये रहना चाहिए

Bharat Ye Rehna Chahiye by Shankar–Ehsaan–Loy - 歌詞&カバー