menu-iconlogo
huatong
huatong
shankar-jaikishan-title-music-cover-image

Title Music

Shankar Jaikishanhuatong
sirmikmhuatong
歌詞
収録
ओ हाए

दिल का हाल सुने दिलवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

सीधी सी बात न मिर्च मसाला

केहके रहेगा केहनेवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

अजी दिल का हाल सुने दिलवाला

सीधी सी बात न मिर्च मसाला

केहके रहेगा केहनेवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

छोटे से घर में गरीब का बेटा

मैं भी हूँ माँ के नसीब का बेटा

ओ छोटे से घर में गरीब का बेटा

मैं भी हूँ माँ के नसीब का बेटा

रन्ज-ओ-ग़म बचपन के साथी

आँधियों में जली जीवन बाती

भूख ने हैं बड़े प्यार से पाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

सीधी सी बात न मिर्च मसाला

केहके रहेगा केहनेवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

हाय करूँ क्या सूरत ऐसी

गांठ के पूरे चोर के जैसी

ओ हाय करूँ क्या सूरत ऐसी

गांठ के पूरे चोर के जैसी

चलता फिरता जान के एक दिन

बिन देखे पहचान के एक दिन

बांध के ले गया पुलिसवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

सीधी सी बात न मिर्च मसाला

केहके रहेगा केहनेवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

बूढ़े दरोगा ने चश्मे से देखा

बूढ़े दरोगा ने चश्मे से देखा

आगे से देखा, पीछे से देखा

ऊपर से देखा, नीचे से देखा

बोला ये क्या कर बैठे घोटाला

हाय ये क्या कर बैठे घोटाला

ये तो है थानेदार का साला

दिल का हाल सुने दिलवाला

सीधी सी बात न मिर्च मसाला

केहके रहेगा केहनेवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

ओ ओ ओ ओ ओ

ग़म से अभी आज़ाद नहीं मैं

ख़ुश हूँ मगर आबाद नहीं मैं

ग़म से अभी आज़ाद नहीं मैं

ख़ुश हूँ मगर आबाद नहीं मैं

मंज़िल मेरे पास खड़ी है

पाँव में लेकिन बेड़ी पड़ी है

टांग अड़ाता है दौलतवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

सीधी सी बात न मिर्च मसाला

केहके रहेगा केहनेवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

ओ ओ ओ ओ ओ

सुन लो मगर ये किसी से न कहना

तिनके का ले के सहारा न बहना

सुन लो मगर ये किसी से न कहना

तिनके का ले के सहारा न बहना

बिन मौसम मल्हार न गाना

आधी रात को मत चिल्लाना

वरना पकड़ लेगा पुलिसवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

सीधी सी बात न मिर्च मसाला

केहके रहेगा केहनेवाला

दिल का हाल सुने दिलवाला

Shankar Jaikishanの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ