menu-iconlogo
logo

Tera fitoor

logo
avatar
Shreya/ayushmanlogo
ʂ❤️༺A🆈𝔲shͥmaͣnͫ༻✯2.ologo
アプリ内で歌う
歌詞
I Love you All

तेरे दिल के करीब आना चाहता हूँ मैं,

तुझको नहीं और अब खोना चाहता हूँ मैं,

अकेले इस तनहाई का दर्द बर्दाश्त नहीं होता,

तू एक बार आजा तुझसे लिपट कर रोना चाहता हूँ मैं।

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे,

कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,

जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना,

किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।