menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jadu Hai Nasha Hai - Lofi

Shreya Ghoshal/Sanjay S Yadavhuatong
mrndovhuatong
歌詞
収録
जादू है नशा है

मदहोशियाँ

मदहोशियाँ ,मदहोशियाँ

तुझको भूला के

अब जाऊँ कहाँ

जादू है नशा है

मदहोशियाँ

मदहोशियाँ ,मदहोशियाँ

तुझको भूला के

अब जाऊँ कहाँ

देखती हैं

जिस तरह से

तेरी नज़रें मुझे

मैं खुद को छुपाऊँ कहाँ

जादू है नशा है

मदहोशियाँ

तुझको भूला के

अब जाऊँ कहाँ

देखती हैं

जिस तरह से

तेरी नज़रें मुझे

मैं खुद को छुपाऊँ कहाँ

जादू है नशा है

मदहोशियाँ

तुझको भूला के

अब जाऊँ कहाँ

ये पल है अपना

तो इस पल को जी ले

शोलों की तरहा

ज़रा जल के जी ले

पल झपकते

खो न जाना

छू के कर लूँ यकीं

न जाने पल ये पाये कहाँ

जादू है नशा है

मदहोशियाँ

मदहोशियाँ ,मदहोशियाँ

तुझको भूला के

अब जाऊँ कहाँ

बाहों में तेरी

यूँ खो गए हैं

अरमां दबे से

जगने लगे हैं

जो मिले हो

आज हमको

दूर जाना नहीं

मिटा दो सारी ये दूरीयाँ

जादू है नशा है

मदहोशियाँ

तुझको भूला के

अब जाऊँ कहाँ

Shreya Ghoshal/Sanjay S Yadavの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ