menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
एक-एक करे, क्यूँ तारे गिने?

क्यूँ माने कहा हम क़िस्मत का?

छत्तीसों सुन, मिलाए क्यूँ गुण?

क्यूँ जोड़ा बनाए जन्मों का?

चल, तेर-मेरे इस क़िस्से का सिक्का उछालें

हूँ चित मैं तेरी, है पट तू मेरे हवाले

चल, तेर-मेरे इस क़िस्से का सिक्का उछालें

हूँ चित मैं तेरी, है पट तू मेरे हवाले

कहता है क्या तेरा जिया?

बोलो पिया, ""हाँ के हाँ""

"हाँ के हाँ"

"हाँ के हाँ"

एक-एक करे, क्यूँ तारे गिने?

क्यूँ माने कहा हम क़िस्मत का?

छत्तीसों सुन, मिलाए क्यूँ गुण?

क्यूँ जोड़ा बनाए जन्मों का?

चल, तेर-मेरे इस क़िस्से का सिक्का उछालें

हूँ चित मैं तेरी, है पट तू मेरे हवाले

जो नहीं है अपने बस में

क्यूँ खाएँ-निभाएँ वो रस्में?

आ, चलाएँ नये रस्में

एक-दूजे के पूरे करें सपने

चल, तेर-मेरे इस क़िस्से के पासे को फेंकें

तू जीता तो तेरी, मैं जीती तो जाऊँगी लेके

कहता है क्या तेरा जिया?

बोलो पिया, ""हाँ के हाँ""

"हाँ के हाँ"

"हाँ के हाँ"

Sohail Sen/Monali Thakur/Kausar Munirの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ