menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
"क्या दर्द किसी का लेगा कोई?"

अपने घर के उस रोशनदान से झाँक लेता हूँ मैं

बाहर सिर्फ खुशियां दिखती है

कभी आंखें बंद कर अपनी सांस रोक लेता हूं

तो बहार की शांति और अंदर का शोर नज़र आता है

कुछ लम्हो के लिए रुक सकते हो तुम?

अपनी कहानियों का बस एक छोटा हिस्सा

मुझे दान कर के गुज़र जाओ इस रास्ते से

रास्ता ले जाए कहां?

रास्ता ले जाए कहां?

कहाँ?

रास्ता ले जाए कहां?

(ले जाए कहां?)

रास्ता ले जाए कहां?

या

है मेरी ये सोच

या मेरा संकोच

ये रास्ते दिखे ना आज भी

है थोड़ा सा शोर, या मन में चोर

उम्मीदें ना टूटी ख्वाब की

दिखतीं लकीरें जो हाथों में,

वो मंज़िल की ओर है भागती

पर उम्मीद से दूर ये राज़ की बातें हमेशा क्यों मुझे सताती

अब

लिखते हम बातें हज़ार

लफ़्ज़ों में कैसा ये अर्थ छुपा

दिखते हम शीशे में ना परछाई से दूर है घर अब मेरा

अतीत के पहलू है इतने, कि कैद हूं मैं इन में

अब सहलू मैं किस्से

जो

दिखाते रास्ते

पता ना सही और गलत के फासले

हम अपने ही ख्वाबों को मार दे

ये राज़ अब मुझे ही मात दे

और सच से हो जाते हादसे

पर सवाल बस एक ही सामने

भाग के जाना है दूर

या वजूद की करनी तलाश है

भाग के जाना है दूर

या वजूद की करनी तलाश है?

उस रोशनदान के दूसरी तरफ शायद

शीशों से जुड़े हुए मकान नहीं

सब कहते हैं रिश्ते सिर्फ प्यार जोड़ सकता है

पर मैं कहूं तो विश्वास रिश्तों को जुडे रखने देता है

रिश्तों के लिए जगह और वक्त निकालना शायद मेरी आदत नहीं

पर विश्वास में कमी नहीं रखता मैं

जिन्हे खो दिया, उनके साथ वक्त चाहिए मुझे

रास्ता ले जाए कहां?

ला ला ला ला

ला ला ला लाला लाला लाला

ला ला ला ला

ला ला ला लाला लाला लाला

कल का सफर अधूरा रह गया

जल्दी उठने के इरादे से सोया

ख़्वाब एक देखा, देखा कई बार

रास्ते पे चलते ही, मंजिल को है खोया

रास्ता ले जाए कहां?

रास्ता ले जाए कहां?

ले जाए कहां?

रास्ता ले जाए कहां?

रास्ता ले जाए कहां?

ले जाए कहां?

ले जाए कहां?

Sommaiya Angrish/B-Leaf/Devang S/Natalie Angrishの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ