menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ek Ladki Ko Dekha

Sourav Vermahuatong
olympiamorrisonhuatong
歌詞
レコーディング
अखियाँ दे कोल

रह जाने दे

कहना है जो

कह जाने दे

तेरे ख्यालों में

बीते ये रातें

दिल मेरा मांगे

एक ही दुआ

तू सामने हो ओर

करूँ मैं बातें

लम्हा रहे यूँ

ठहरा हुआ

पहले तो कभी यूँ

मुझको ना ऐसा कुछ हुआ

दीवानी लहरों को

जैसे साहिल मिला

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

ओ मेरे सोह्णेया वे

छढ़ सारी गलियाँ मैं

नाल तेरे तुर चलेया मैं

ले चल मुझको दुनिया से तू दूर

चोरी-चोरी जद तैनू तकेया मैं

खुद को संभाल ना सकेय मैं

चढ़ गया सजना तेरा ये फितूर

रंग जानी रे मरजानी रा

कहनी जो थी

कह दे वो बात

ओ एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

Sourav Vermaの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ

Ek Ladki Ko Dekha by Sourav Verma - 歌詞&カバー