menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mujhe Zindagi Ki (From "Dhadke Dil Baar Baar")

Sufiyan Bhatt/Priyani Vani Panditthuatong
mysticaldolphinhuatong
歌詞
レコーディング
मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है

तेरा साथ जब से मिला

ग़म-ए-बेबसी से ना टूटना तू

रब का तुझे वास्ता

तेरे दामन से ख़ुशियाँ कभी कम ना हों

तू ही तू हो जहाँ में, चाहे हम ना हों

मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है

तेरा साथ जब से मिला

ग़म-ए-बेबसी से ना टूटना तू

रब का तुझे वास्ता

तेरे ग़म से दिल ये मेरा बेज़ार है

तेरी हर हँसी पे मेरी जाँ-निसार है

कभी ना हों तुझसे जुदा मेरे रास्ते

चलूँ बनके साया तेरा तेरे वास्ते

तेरे हर क़दम पे रख दूँ मैं फूलों का कारवाँ

खिलती रहे ये ज़िंदगी, महके तेरा जहाँ

मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है

तेरा साथ जब से मिला

गर्दिशों के बादल सारे छट जाएँगे

ये दर्द के लम्हें भी कट जाएँगे

ढहे ना यक़ीं की ये जो बुनियाद है

दुनिया है रोशन जो तू आबाद है

तेरी हसरतें, तेरी चाहतों को मैं अंजाम दूँ

जब भी कोई माँगूँ दुआ, बस तेरा नाम लूँ

मुझे ज़िंदगी की वजह मिल गई है

तेरा साथ जब से मिला

ग़म-ए-बेबसी से ना टूटना तू

रब का तुझे वास्ता

Sufiyan Bhatt/Priyani Vani Pandittの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ