menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bikhar Gaya (From "Dhadke Dil Baar Baar")

Sufiyan Bhatt/Shadab Faridihuatong
wulalawulalahuatong
歌詞
レコーディング
जिस तरह दूर तू गई, उस तरह कोई गया ना था

जो चले थे साथ मेरे क़दम, वो तू नहीं तेरा साया था

बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

याद तेरी आने लगी, जान मेरी जाने लगी तेरे इंतज़ार में

हो, बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

हो, बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

तड़पूँ मैं

तारों को गिन-गिन रात गुज़ारा मैं करूँ

बहते हैं ये आँसू मेरे

तू बता, मैं क्या करूँ?

बेगाना मैं हो गया आज तुम्हारे प्यार में

हो, बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

हो, बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

पहले बिठाया पलकों पर

आज ज़मीं पे गिराया क्यूँ?

ऐसे भी दिन आएँगे

ये ना सोच पाया क्यूँ?

बदल गए वो आज सारे कल तक जो थे साथ में

हो, बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

हो, बिख़र गया दिल मेरा टूट के

ओ, बेवफ़ा, तेरे इश्क़ में

Sufiyan Bhatt/Shadab Faridiの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ