menu-iconlogo
huatong
huatong
sunil-kapoorfemale-voice-yeh-raaten-yeh-mausam-cover-image

Yeh Raaten Yeh Mausam

Sunil Kapoor/Female voicehuatong
mullins65huatong
歌詞
収録
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

आ आ आ आ आ हूं हूं

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

कहा दो दिलों ने कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

ये क्या बात है आज की चाँदनी में

ये क्या बात है आज की चाँदनी में

के हम खो गये प्यार की रागनी में

ये बाहों में बाहें ये बहकी निगाहें

लो आने लगा ज़िन्दगी का मज़ा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

सितारों की महफ़िल ने करके इशारा

सितारों की महफ़िल ने करके इशारा

कहा अब तो सारा जहां है तुम्हारा

मोहब्बत जवां हो खुला आसमां हो

करे कोई दिल आरजू और क्या

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

कसम है तुम्हें तुम अगर मुझ से रूठे

कसम है तुम्हें तुम अगर मुझ से रूठे

रहे सांस जब तक ये बंधन ना टूटे

तुम्हें दिल दिया है ये वादा किया है

सनम मैं तुम्हारी रहूंगी सदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

कहा दो दिलों ने कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

Sunil Kapoor/Female voiceの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ