menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Prem Ho (From "RadhaKrishn")

Surya raj kamal/Mohit Lalwani/Aishwarya Anandhuatong
sissy66huatong
歌詞
レコーディング
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

तुम ही हृदय में, प्राण में, कान्हा

तुम ही हृदय में, प्राण में

निस-दिन तुम्हीं हो ध्यान में

तुम ही हृदय में, प्राण में

निस-दिन तुम्हीं हो ध्यान में

हर रोम में तुम हो बसे

हर रोम में तुम हो बसे

तुम श्वास के आह्वान में

तुम प्रीत हो, तुम गीत हो

मनमीत हो, कान्हा, मेरे मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मेरी बाँसुरी का गीत हो

हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधा

हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ

तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ

हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ

तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ

मुझ में धड़कती हो तुम्हीं

मुझ में धड़कती हो तुम्हीं

तुम दूर मुझ से हो कहाँ?

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो

पावन प्रणय की रीत हो

राधा-कृष्णा, कृष्णा-राधा

राधा-कृष्णा (कृष्णा), कृष्णा-राधा (कृष्णा)

Surya raj kamal/Mohit Lalwani/Aishwarya Anandの他の作品

総て見るlogo