menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
収録
काश के दिन ऐसा हो, काँधे पे तेरे ढल जाए

तो दिन वो होगा कितना ख़ुश-नुमा

तेरी तमन्ना ऐसी, हर रोज़ बता के जाए

तू रह जा बनके मेरा आसमाँ

तेरे संग जीना ही तो जीना, मेरे हम-दम

अपना है माना, मैंने माना तुझे हर-दम

गूँजे हवाओं में है तेरी-मेरी सरगम, पिया

जो तू मिल गया, दीवाने बने

हम तेरे प्यार में मुस्कुराने लगे

जो तू मिल गया, दीवाने बने

हम तेरे प्यार में मुस्कुराने लगे

तेरे संग इश्क़ है रब ने लिखा, रब ने दिया तेरा नाम, पता

पाए नज़ारे हैं तेरे किनारे, पिया (पिया)

जब से मेरे संग मिला, संग से तेरे हर रंग खिला

तेरे सिरहाने ही मेरे सितारे, पिया (पिया)

मीठी लगे हर बात तेरी

दिल तो ना माने बात मेरी

ना जाने कैसे तूने है जादू किया, हाए

जो तू मिल गया, दीवाने बने

हम तेरे प्यार में मुस्कुराने लगे

जो तू मिल गया, दीवाने बने

हम तेरे प्यार में मुस्कुराने लगे

जहाँ देखूँ, तेरा ही है चेहरा

निगाहों ने जो देखा, तू वो ख़्वाब सुनहरा

असर तेरा दिल पे हुआ है मेरे गहरा

मैं हो गया, हो गया बस तेरा

तेरे संग जीना ही तो जीना, मेरे (हम-दम)

अपना है माना, मैंने माना तुझे (हर-दम)

गूँजे हवाओं में है तेरी-मेरी सरगम, पिया

जो तू मिल गया, दीवाने बने

हम तेरे प्यार में मुस्कुराने लगे (मुस्कुराने लगे)

जो तू मिल गया, दीवाने बने

तेरे प्यार में मुस्कुराने लगे

तू मिल गया, तू मिल गया

मैं खिल गया, मैं खिल गया

तू मिल गया, तू मिल गया, पिया

तू मिल गया, तू मिल गया

मैं खिल गया, मैं खिल गया

तू मिल गया, तू मिल गया, पिया

Tanishk Bagchi/Jubin Nautiyal/Tulsi Kumar/Shloke Lalの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ