menu-iconlogo
huatong
huatong
the-local-train-choo-lo-cover-image

Choo Lo

The Local Trainhuatong
sagarpawarhuatong
歌詞
収録
खड़ा हूँ आज भी वहीं

कि दिल फिर बेक़रार है

खड़ा हूँ आज भी वहीं

कि तेरा इंतज़ार है

छू लो जो मुझे तुम कभी

खो ना जाऊँ मैं रात-दिन

नज़रों में तुम हो बसे

कह दो जो तुम एक बार

"मेरे हो, बस तुम मेरे"

नज़रों में तुम हो बसे

खड़ा हूँ आज भी वहीं

लगी तेरी ही आस है

कैसी है ये बेबसी?

ये कैसी दिल की प्यास है?

छू लो जो मुझे तुम कभी

खो ना जाऊँ मैं रात-दिन

नज़रों में तुम हो बसे

कह दो जो तुम एक बार

"मेरे हो, बस तुम मेरे"

नज़रों में तुम हो बसे

रह जाऊँगा यूँ ही

बस यूँ ही, बस यूँ ही

रह जाऊँगा यूँ ही

बस यूँ ही, बस यूँ ही

रह जाऊँगा यूँ ही

बस यूँ ही, बस यूँ ही

रह जाऊँगा यूँ ही

बस यूँ ही, बस यूँ ही

छू लो जो मुझे तुम कभी

खो ना जाऊँ मैं रात-दिन

नज़रों में तुम हो बसे

कह दो जो तुम एक बार

"मेरे हो, बस तुम मेरे"

नज़रों में तुम हो बसे

हाँ, मैं रुका हूँ

तू जा चुका है

हाँ, मैं रुका हूँ

तू जा चुका है

The Local Trainの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ