menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
देखो रे लोगो कितनी ये जालिम

है मर्दो की चाले

हाय जब कोई देखे नार पराई

उसपर डोरे डाले

हो जब हो ज़रूरत कोई भी सूरत

ये तो निकाले है काम

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम

ऐसे पत्थर से हाए ऐसे खलिया से

ऐसे जुल्मी से दिल ना लगाए कोई राम

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम

सोला बरस की मैं जो हुई तो

कहना लगा हाए मैं मर गया

हो लेके जो आया मेरी सौतनिया

राम हवाले मुझे कर गया

ओ मुझे क्या था पता हाए

के ये देगा दगा हाए

मुझे क्या था पता (ओ मुझे क्या था पता)

के ये देगा दागा (के ये देगा दागा)

मैं करूँगी ना तुझसे बया (मैं करूँगी ना तुझसे बया)

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम (मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम)

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम (मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम)

मैं भी कोयलिया बागो की रानी

गूंजे मोहल्ला मेरे नाम से

हो मरता था मुझ पर सारा जमाना

तू जो मिला तो गयी काम से

ओ कभी हो ना सका हाए

तू मेरे प्यार का हाए

कभी हो ना सका (कभी हो ना सका)

तू मेरे प्यार का (तू मेरे प्यार का)

हम करे दुरसे ही सलाम (हम करे दुरसे ही सलाम)

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम (मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम)

ऐसे पत्थर से हाए ऐसे खलिया से (ऐसे पत्थर से हाए ऐसे खलिया से)

ऐसे जुल्मी से दिल ना लगाए कोई राम (ऐसे जुल्मी से दिल ना लगाए कोई राम)

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम (मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम)

मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम (मैं तो नैना लड़ायके हुई रे बदनाम)

Usha Khanna/Krishna Kalle/Usha Mangeshkarの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ