menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Baatein Karo

Vayuhuatong
ms.laziehuatong
歌詞
収録
बैठो कभी साथ मेरे भी दो

बातें करो बातें करो

चाहे भले बाद में तोड़ दो

वादे करो वादे करो

बैठो कभी साथ मेरे भी दो

बातें करो बातें करो

चाहे भले बाद में तोड़ दो

वादे करो वादे करो

कैसी अकेली सी ख़ामोश सी

है रात भी ख़ुद में ही खोयी सी

तनहाइयाँ थोड़ी कम होयी सी

नाते करो बातें करो

बैठो कभी साथ मेरे भी दो

बातें करो बातें करो

चाहे भले बाद में तोड़ दो

वादे करो वादे करो

हो आ हो हो आ हो

आओ ज़रा रश्में रोने सुने

पल सारे दीवारें कोने सुने

एक बेवजह बेतुकी सी कहनी में

अपने भी किरदार होने सुने

हा हा

आओ ज़रा रश्में रोने सुने

पल सारे दीवारें कोने सुने

एक बेवजह बेतुकी सी कहनी में

अपने भी किरदार होने सुने

बातों के मतलब ज़रूरी नहीं

हो लफ़्ज़ या लब ज़रूरी नहीं

आँखों ही आँखों में एक दूसरे के

हम आओ ना सपने सलोने सुने

चुप चाप बैठे हुए ख़्वाब हैं

बेचैन है थोड़े बेताब हैं

अंदर कहीं जो भी सैलाब हैं

जातें करो बातें करो

बैठो कभी साथ मेरे भी दो

बातें करो बातें करो

चाहे भले बाद में तोड़ दो

वादे करो वादे करो

हा हा हा

Vayuの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ