menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Khairiyat (Remix)

VDJ Fly/Dj Ashok Ghatsilahuatong
herawatihuatong
歌詞
収録
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो

तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो

तेरे बिन एक दिन जैसे १०० साल है

अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हें है मेरा

जितनी भी हो दूरियाँ फिलहाल हैं

ये दूरियाँ फिलहाल हैं

ओ, ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो

तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो

तेरे बिन एक दिन जैसे १०० साल है

तुम्हारी तस्वीर के सहारे मौसम कई गुज़ारे

मौसमी ना समझो पर इश्क़ को हमारे

नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे

मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे

'गर इश्क़ से है मिला, फिर दर्द से क्या गीला

इस दर्द में ज़िंदगी खुशहाल है

ये दूरियाँ फिलहाल हैं

ओ, ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो

तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो

तेरे बिन एक दिन जैसे १०० साल है

अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हें है मेरा

जितनी भी हो दूरियाँ फिलहाल हैं

ये दूरियाँ फिलहाल हैं

VDJ Fly/Dj Ashok Ghatsilaの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ