menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング

दुनिया में क्या है जो नायाब है

मीठी मीठी तेरी हँसी

कुदरत में क्या है जो सादाब है

जहाँ पाँव तेरे पड़े वो ज़मीन

जल रही है लो कहाँ बता

वो मेरे दिल का है पता

क्या है सब से जुदा

तेरी हर इक अदा

आशिया है कहाँ

तेरा दीदार हो जहाँ

मेरे सारी रातों की चोरी

चुपके से करली चाँद ने

चुपके से चाँद ने

आँखें बनके चकोरी

सपनो की डोरी बाँध ने

दोनो लगी बाँधने

धे रे ना ना ना धे रे ना ना

धे रे ना ना ना ना आ

धे रे ना धे रे ना

धे रे ना धे रे ना

रेशम की धागे सा नाज़ुक है क्या

बहता ये लम्हा पिया

मशहूर किसकी है खुसकिस्मती

तूने जिसे चुन लिया

मेरे से भी नशीली क्या चीज़ है

तेरे होठों की देहलीज़ है

ओढ़ लूँ मैं कौन सी ओढनी

चंदा की रोशनी ये मन कहे

मेरे सारी रातों की चोरी

चुपके से करली चाँद ने

चुपके से चाँद ने

आँखें बनके चकोरी

सपनो की डोरी बाँध ने

दोनो लगी बाँधने

जंग जारी है क्यूँ बेवजह

जिद्दी है सारी फ़िज़ा

भर लूँ तुझे आपनी बाहों में तो

हो जाउंगी मैं तबाह

रब से माँगो की क्या दुआ

साथ तेरे मेरी हर सुबह

परछाईयाँ जो रूठे तो

शाम लेंगे ज़रा

मेरे सारी रातों की चोरी

चुपके से करली चाँद ने

चुपके से चाँद ने

आँखें बनके चकोरी

सपनो की डोरी बाँध ने

दोनो लगी बाँधने

Vishal Chandrashekhar/Abhay Jodhpurkar/Sinduri Vishalの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ