menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kar Gaya Kanha Milan Ka Wada Geet Gata Chal

Aarti Mukherjihuatong
가사
기록
Song: कर गया कान्हा मिलन का वादा

कर गया कान्हा मिलन का वादा

जमुना किनारे खड़ी है कब से राधा

न अब तक आयी मिलन की वो रात

न अब तक आयी मिलन की वो रात

तुम तो पिया परदेस सिधारे

निस दिन बरसे नैन हमारे

Hooo निस दिन बरसे नैन हमारे

तुम तो पिया परदेस सिधारे

निस दिन बरसे नैन हमारे

यहाँ बारह महीने लगी है बरसात

न अब तक आयी मिलन की वो रात

पत्नी:अजी सुनते हो?

उपर से वह बैग उतार देना!

मेरा हाथ कुछ छोटा पड रहा है..

पति: तो जबान से try कर ले….

रे मेरी भूल भुलादे

आजा फिर जो चाहे सजा दे

हो आजा फिर जो चाहे सजा दे

रे मेरी भूला भुलादे

आजा फिर जो चाहे सजा दे

मे अब न करुँगी ठिठोली तेरे साथ

न अब तक आयी मिलन की वो रात

कर गया कान्हा मिलन का वादा

जमुना किनारे खड़ी है कब से राधा

न अब तक आयी मिलन की वो रात

न अब तक आयी मिलन की वो रात

Aarti Mukherji의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용