menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
तेरा इश्क़ मेरे दिल में शादाब है

तुझसे दूरी मेरे लिए तेज़ाब है

कर लो तुम क़दर हमारी

कर लो तुम क़दर हमारी

करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

करता है मेरे इस दिल का

करता है मेरे इस दिल का

क़तरा-क़तरा इक़रार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

पलकों पे अपनी तुम्हें हमने बिठाया

भूल गए हम क्या है अपना-पराया

कितने जतन से सपना सजाया

फिर क्यूँ तुमने इतना रुलाया?

इतना रुलाया, इतना रुलाया

कर लो तुम क़दर हमारी

कर लो तुम क़दर हमारी

करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

कब तक यूँ ही हमें तड़पाओगे?

झाँक के देखो, दिल में हमें पाओगे

लौट के फिर से यहीं आओगे

करके देरी पछताओगे, पछताओगे, पछताओगे

कर लो तुम क़दर हमारी

कर लो तुम क़दर हमारी

करते हैं हम प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

प्यार तुमसे, हाँ, प्यार तुमसे

Aarya Singh/Himesh Reshammiya/salman ali의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용