menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chaahton Ki Duniya

Abhimanyu-Pragya/SABRI BROTHERShuatong
nadon.lucettehuatong
가사
기록
हाँ प्यार वफ़ा है, प्यार सदा है

प्यार वफ़ा है, प्यार सदा है, प्यार दुआ है, प्यार ख़ुदा है

प्यार यही है देख दीवाने, प्यार यहाँ किसे ऐसा मिला है

चाहतों की दुनिया में देख ऐसा होता है

चाहतों की दुनिया में देख ऐसा होता है

चाहतों की दुनिया में देख ऐसा होता है

एक पल जो हंसता है, बार-बार रोता है

एक पल जो हंसता है, बार-बार रोता है

कांटे बिछे हैं राहों में और मंज़िल नहीं कोई

तन्हाइयों में प्यार की शामिल नहीं कोई

जुगनू की रोशनी भी कहीं आती नज़र नहीं

तूफ़ान ही तूफ़ान है, साहिल नहीं कोई

कितना अंधेरा राहों में यारा, किसका बने अब कौन सहारा

कितना अंधेरा राहों में यारा, किसका बने अब कौन सहारा

अब ना कोई सूरज है, ना कोई सवेरा है

अब ना कोई सूरज है, ना कोई सवेरा है

अब ना कोई सूरज है, ना कोई सवेरा है

चाँदनी भी रूठी है, दूर तक अंधेरा है

चाँदनी भी रूठी है, दूर तक अंधेरा है

आ आ आ

ग़म के सिवा जहाँ में बता इंसान को क्या मिला

तूने बनाई क्यों यहाँ चाहत मेरे ख़ुदा

आ पानी के बुलबुलों की तरह टूटी हैं हसरतें

आती नहीं कहीं से भी उसकी कोई सदा

कैसी है चाहत, कैसी मोहब्बत

कैसी है उलझन, कैसी है हसरत

कैसी है चाहत, कैसी मोहब्बत

कैसी है उलझन, कैसी है हसरत

हसरतों की पलकों पे चाहतों का मेला है

हसरतों की पलकों पे चाहतों का मेला है

हसरतों की पलकों पे चाहतों का मेला है

दर्द तो हज़ारों हैं, आदमी अकेला है

दर्द तो हज़ारों हैं, आदमी अकेला है

प्यार वफ़ा है, प्यार सदा है, प्यार दुआ है, प्यार ख़ुदा है

प्यार यही है देख दीवाने, प्यार यहाँ किसे ऐसा मिला है

चाहतों की दुनिया में देख ऐसा होता है

चाहतों की दुनिया में देख ऐसा होता है

एक पल जो हंसता है, बार-बार रोता है

एक पल जो हंसता है, बार-बार रोता है

आ आ

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

सूली पे भी चढ़ना पड़ता है, सर को भी कटाना पड़ता है

सर को भी कटाना पड़ता है

कुछ भी हो मोहब्बत में लेकिन ये क़र्ज़ चुकाना पड़ता है

ये क़र्ज़ चुकाना पड़ता है

इस राज़-ए-मोहब्बत को लेकिन कोई भी नहीं समझा अब तक

ख़ुद अपने ही हाथों से अपनी हस्ती को मिटाना पड़ता है

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

ये दीवाना दीवाना ये दीवाना दीवाना

Abhimanyu-Pragya/SABRI BROTHERS의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용