menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

The Daaku Anthem (Sonchiriya)

Abhishek Nailwal/Ketan Sodhahuatong
davneyhurtfuhuatong
가사
기록
ठा ठा ठायें ठायें

गोलियां चलेंगी दायें बाएं

रे धूल में मिलाके तेरा खून

करें कायें कायें

काले कौंए है यह काटेंगे शरीर को

लालची है सारे ना यह बाटेंगे

इस खीर को

मौत पर छाये

डर धूल में उड़ाये ये

बाग़ी तेरा काम डर मिट्टी में मिला दे

सोती तेरी किस्मत को धक्का दे जगा दे

ज़िंदा ही भागे मुर्दों का यह तो खेल है नहीं

सोने की चिड़िया है तेरा उसका मेल नहीं

चीर दो जो आगे आये

खींच लो जो हाथ आये

पत्थर की इमारतें है

हवा बोले सायें सायें

तेरा है जो उससे पास रख आस रख

कफ़न को बांधे अपनी साँस रख साँस रख

Abhishek Nailwal/Ketan Sodha의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용