menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
लगे सब कुछ सही

मेरी ख़ुशनसीबी (ya, ya, ya)

मेरी ख़ुशनसीबी (हाँ, हाँ, हाँ)

मेरे ख़्वाबों में लगता सब कुछ सही और ना कोई कमी

मिले इक पल की ख़ुशी

मेरे ख़्वाबों में लगता सब कुछ सही और ना कोई कमी

मिले इक पल की ख़ुशी

रहता मैं सपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं अपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं सपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं अपनों में

क्यूँ है नाराज़? ये है ना राज़

दुनिया है ख़्वाब, समझो ये साज़

बदलो अंदाज़, रखो विश्वास

थोड़ी जान क्यूँ अंजान, एक है आलम

इस आवाम को सलाम, काफी मान और सम्मान

मेरे नाम का पैगाम, मेरा काम है ना आम

ये कलाम का इनाम, ना आराम जो अंजाम

लूँ उम्मीद से उड़ान, चलूँ जीत के मुक़ाम

जो भी तुम चाहो जल्द वही होगा

ना घबराओ होता क्या है धोखा!

तुम आजमाओ, रखो तुम भरोसा

बस करते जाओ, चाहो वही होगा

मेरे ख़्वाबों में, मेरे ख़्वाबों में (ya, ya, ya)

मिले इक पल की ख़ुशी और ना कोई कमी

मेरे ख़्वाबों में लगता सब कुछ सही और ना कोई कमी

मिले इक पल की ख़ुशी

मेरे ख़्वाबों में लगता सब कुछ सही और ना कोई कमी

मिले इक पल की ख़ुशी

रहता मैं सपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं अपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं सपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं अपनों में

मेरी ख़ुशनसीबी, ख़्वाबों से करीबी (ya, ya)

Nowadays it′s all easy livin' life so good breezy (ya, ya)

अपने है साथ प्यार की यादें

बचपन की बात, वो मुलाक़ातें

कैसी ये रातें? एक अपनी साँसें

यार अपने पास है, भोले नहीं भूले, बादलों में घूमे

खुले सितारों में, जाने पर ना जाने कैसे तो दीवाने, परिंदे ये परवाने

मेरे ख़्वाबों में, मेरे ख़्वाबों में (ya, ya, ya)

मिले इक पल की ख़ुशी और ना कोई कमी

मेरे ख़्वाबों में लगता सब कुछ सही और ना कोई कमी

मिले इक पल की ख़ुशी

मेरे ख़्वाबों में लगता सब कुछ सही और ना कोई कमी

मिले इक पल की ख़ुशी

रहता मैं सपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं अपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं सपनों में, मेरी ख़ुशनसीबी

रहता मैं अपनों में

Ace aka Mumbai/Sahir의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용