menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Dil Ki Hai Aawaz

Agam Kumar Nigamhuatong
mona1ramonahuatong
가사
기록
मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

आज नहीं तो कल, मुझे मेरा प्यार मिलेगा

आज नहीं तो कल, मुझे मेरा प्यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

जिसके लिए आँखों ने सपनों के दीप जलाये

जिसके बिना रातों को मुझे नींद भी ना आये

जिसके लिए आँखों ने सपनों के दीप जलाये

जिसके बिना रातों को मुझे नींद भी ना आये

जिससे जुदा होकर मैं फिरता हूं मारा मारा

जिसकी झलक पाने को पागल हूँ मैं दोबारा

जिसकी झलक पाने को पागल हूँ मैं दोबारा

किस मोड़ पे मुझको वो मेरा दिलदार मिलेगा

किस मोड़ पे मुझको वो मेरा दिलदार मिलेगा

आज नहीं तो कल, मुझे मेरा प्यार मिलेगा

आज नहीं तो कल, मुझे मेरा प्यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

आंसू मेरी आँखों के, उसके लिए बहते है

पागल ज़माने वाले, पागल मुझे कहते है

आंसू मेरी आँखों के, उसके लिए बहते है

पागल ज़माने वाले, पागल मुझे कहते है

उसके बिना एक पल भी कटता नहीं है मेरा

उसके खयालों ने यु दिल को है मेरे घेरा

उसके खयालों ने यु दिल को है मेरे घेरा

मुझे फिर भी यकी है वो मुझे एक बार मिलेगा

मुझे फिर भी यकी है वो मुझे एक बार मिलेगा

आज नहीं तो कल, मुझे मेरा प्यार मिलेगा

आज नहीं तो कल, मुझे मेरा प्यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

आज नहीं तो कल, मुझे मेरा प्यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

मेरे दिल की है आवाज़ के बिछड़ा यार मिलेगा

Agam Kumar Nigam의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용