menu-iconlogo
huatong
huatong
ajay-devgan-alka-yagnik-kunwara-nahin-marna-jaan-cover-image

Kunwara Nahin Marna [Jaan]

Ajay Devgan/ ALKA YAGNIKhuatong
🌹🍀Mukesh💗Kumar💗🍀🌹huatong
가사
기록
नैनों में मेहबूब के

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

देखूँगी मैं डूब के

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

नैनों में मेहबूब के

देखूँगी मैं डूब के

शादी के बाद मैं मर जाऊ

तो ग़म नहीं कवारा नहीं मरना

कवारा नहीं मरना

साहिल पे बैठ के दरिया के

तूफ़ान का नज़ारा नहीं करना

कवारा नहीं मरना

ये लाज का घूंघट खोलूँगी

ये बात मैं सबसे बोलूँगी

ये लाज का घूंघट खोलूँगी

ये बात मैं सबसे बोलूँगी

मेरे घरवालो चुप रहने का

तुम मुझे इशारा नहीं करना

कवारा नहीं मरना

जा चुटकी भर सिंदूर मँगा

जल्दी से मेरी माँग सजा

जा चुटकी भर सिंदूर मँगा

जल्दी से मेरी माँग सजा

मै मर गई तो लेके मेरा

नाम तू पुकारा नहीं करना

कवारा नहीं मरना

पानी में आग लगानी है इस

दिल पर चोट भी खानी है

आ आ आ आ आ आ

पानी में आग लगानी है इस

दिल पर चोट भी खानी है

हंसना है रोना है जीना है

दिल थाम के गुज़ारा नहीं करना

कवारा नहीं मरना

आ आ आ आ आ आ

आ आ आ आ आ आ

ओ ओ आ ओ ओ ओ ओ

दिल का अरमान निकल जाए

फिर चाहे जान निकल जाए

आ आ आ आ आ आ

दिल का अरमान निकल जाए

फिर चाहे जान निकल जाए

ओ दुनिया वालो तुम दो दिलों को

जुदा खुदारा नहीं करना

कवारा नहीं मरना

ये दिल का फूल नहीं खिलता तो

मरके भी चैन नहीं मिलता

ये दिल का फूल नहीं खिलता तो

मरके भी चैन नहीं मिलता

मिलने से पहले तेरी जुदाई

मुझे गवारा नहीं करना

कवारा नहीं मरना

शादी के बाद मैं मर जाऊ

तो गम नहीं कवारा नहीं मरना

कवारा नहीं मरना

साहिल पे बैठ के दरिया के

तूफ़ान का नज़ारा नहीं करना

कवारा नहीं मरना

हम्म हम्म हम्म

कवारा नहीं मरना

हम्म हम्म हम्म

कवारा नहीं मरना

Ajay Devgan/ ALKA YAGNIK의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용