menu-iconlogo
huatong
huatong
가사
기록
हम तेरे प्रेम पुजारी, बस तेरे प्रेम पुजारी

दर्शन हुए थे जब तेरे, मन पे थे भांग के फेरे

दर्शन हुए थे जब तेरे, मन पे थे भांग के फेरे

काहे तू दुखती रग छेड़े? बनना नहीं है जोगी रे

अब तो कन्या के द्वार पे बलमा तैयार रे

जाने संसार ये, पर तू ना समझे नारी

हम तेरे प्रेम पुजारी, बस तेरे प्रेम पुजारी

तू ही तो यार सर पे सवार, हम तेरे प्रेम पुजारी

अब इंतज़ार करवा ना यार, हम तेरे प्रेम पुजारी

तू ही तो यार सर पे सवार, हम तेरे प्रेम पुजारी

अब इंतज़ार करवा ना यार, हम तेरे प्रेम पुजारी

(हम तेरे प्रेम पुजारी, हम तेरे प्रेम पुजारी)

ओ, गाओ ना, aah

थोड़ा तेज़ी कर के पढ़के सारे मंतर

(Everybody just say, स्वाहा!)

फेरे-वेरे लेके बढ़के आगे चल कर

(Everybody just say, स्वाहा!)

सारे ताम-झाम कर के ख़तम जाओ सब

मेरा काम भी होने दो अब (स्वाहा!)

वो जो हँसी मतलब अब, मेरा घर बसना है अब

(Everybody just say, स्वाहा!)

हाँ, छोटी-मोटी बातों पे मैं ध्यान देती हूँ

नीयतें बुरी हैं तेरी जानती ये हूँ

मेरे ही मोहल्ले लेके आएगा बारात ये

ना कि फेरे लेने ताकि तू-मैं नाचे रात में

तो कन्या सुधार दे, बलमा तैयार रे

जाने संसार ये, पर तू ना समझे नारी

हम तेरे प्रेम पुजारी, बस तेरे प्रेम पुजारी

तू ही तो यार सर पे सवार, हम तेरे प्रेम पुजारी

अब इंतज़ार करवा ना यार, हम तेरे प्रेम पुजारी

(हम तेरे प्रेम पुजारी, हम तेरे प्रेम पुजारी)

(हम तेरे प्रेम पुजारी)

Akasa/Amit Mishra/GD 47/Dev Arijit의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용