menu-iconlogo
logo

Meri Bheegi Bheegi Si

logo
가사
मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे

रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के

जले मन तेरा भी किसी के मिलन को

अनामिका तू भी तरसे

मेरी भीगी भीगी सी

मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे

रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के

जले मन तेरा भी किसी के मिलन को

अनामिका तू भी तरसे

मेरी भीगी भीगी सी

मेरी भीगी भीगी सी

तुझे बिन जाने बिन पहचाने

तुझे बिन जाने बिन पहचाने मैंने हृदय से लगाया

पर मेरे प्यार के बदले में तूने मुझको ये दिन दिखलाया

जैसे बिरहा की रुत मैंने काटी

तड़प के आहें भर भर के

जले मन तेरा भी किसी के मिलन को

अनामिका तू भी तरसे

मेरी भीगी भीगी सी (मेरी भीगी भीगी सी)

आग से नाता नारी से रिश्ता काहे मन समझ ना पाया

आग से नाता नारी से रिश्ता काहे मन समझ ना पाया

मुझे क्या हुआ था एक बेवफ़ा पे हाय मुझे क्यों प्यार आया

तेरी बेवफ़ाई पे हँसे जग सारा

गली गली गुज़रे जिधर से

जले मन तेरा भी किसी के मिलन को

अनामिका तू भी तरसे

मेरी भीगी भीगी सी

मेरी भीगी भीगी सी