menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Khamosh Lab Hai Jhuki Hai Palkein (Ghazal)

Anis Sabrihuatong
lodeiroulhuatong
가사
기록
ख़ामोश लब हैं

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें

दिलों में उल्फ़त नई नई

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फ़त नई नई है

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फ़त नई नई है

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फ़त नई नई है

अभी तक़ल्लुफ़ है गुफ़्तगू में,

अभी तक़ल्लुफ़ है गुफ़्तगू में,

अभी मोहब्बत नई नई

अभी तक़ल्लुफ़ है गुफ़्तगू में, अभी मोहब्बत नई नई

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें

अभी न आएँगी नींद तुमको, अभी न हमको सुकूँ मिलेगा

अभी न आएँगी नींद तुमको, अभी न हमको सुकूँ मिलेगा

अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा

अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा

अभी चाहत नई नई है

अभी तो धड़केगा दिल ज़ियादा

अभी चाहत नई नई है

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें

बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में टहल के आएँ

बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में टहल के आएँ

फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है

फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है

गुलों में रंगत नई नई है

फ़ज़ा में ख़ुशबू नई नई है

गुलों में रंगत नई नई है

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें

जो खानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना

जो खानदानी रईस हैं वो मिज़ाज रखते हैं नर्म अपना

तुम्हारा लहजा बता रहा है

तुम्हारा लहजा बता रहा है

तुम्हारी दौलत नई नई है

तुम्हारा लहजा बता रहा है

तुम्हारी दौलत नई नई है

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें

शिकायते भी मोहोबत्तो में इज़ाफ़ा करती है याद रखना

शिकायते भी मोहोबत्तो में इज़ाफ़ा करती है याद रखना

तेरे लरज़ते हुआ लब्बो पर तेरे लरज़ते हुआ लब्बो पर

अभी शिकायत नई नई है

तेरे लरज़ते हुआ लब्बो पर

अभी शिकायत नई नई है

ख़ामोश लब हैं झुकी हैं पलकें

Anis Sabri의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용