menu-iconlogo
logo

Hum Na Rahenge Bebas

logo
가사
हम ना रहेंगे बेबस बेबस

बेदम और बेचारे

हम ना रहेंगे बेबस बेबस

बेदम और बेचारे

आँसू के बदले आँखें

अब उग्लेंगी अंगारे

आँसू के बदले आँखें

अब उग्लेंगी अंगारे अंगारे

नीर धन की आहें लब पर

बनके जाग उठेगी

लब पे जाग उठेगी

दुश्मन की उम्मेडो

की मीनार सहज गीरेंगी

गीरेंगी दर के मारे

हम ना रहेंगे

इंसानो का जन्मा लिया

क्या वो मर जाने दो

इंसानो का जन्मा लिया

क्या वो मर जाने दो

क्या वो मर जाने दो

पेट दिया है जिसने उसने

अन्ना दिया खाने को

पेट दिया है जिसने उसने

अन्ना दिया खाने को

उसने अन्ना दिया खाने को

शस्त्रा शस्त्रा रहेंगे

भिखा माँगने वेल हाथ हमारे

भिखा माँगने वेल हाथ हमारे

हम ना रहेंगे

हम ना रहेंगे

हम ना रहेंगे

कुछ भी बॅन कुछ भी बॅन

कुछ भी बॅन बस कायर मत बॅन

कुछ भी बॅन बस कायर मत बॅन

है ये अपना नारा

निर्बल को है अपना बाल हैं

और ना कोई सहारा

और ना कोई सहारा

आजा साथी आजा साथी

इंक़लाब की सेना तुझे पुकारे

इंक़लाब की सेना तुझे पुकारे

पुकारे पुकारे पुकारे

हम ना रहेंगे बेबस बेबस

बेदम और बेचारे

हम ना रहेंगे बेबस बेबस

बेदम और बेचारे

आँसू के बदले आँखें

अब उग्लेंगी अंगारे

आजा साथी आ आअ आ