menu-iconlogo
huatong
huatong
antariksh-aashayein-cover-image

Aashayein

Antarikshhuatong
r_chica_65huatong
가사
기록
राहें कठिन मुश्किल सफ़र

क्यूँ हम चलें यह सोच कर

बढ़ता चल आए हमसफर

मंज़िल की कर ना तू फिकर

क्यूँ तू ढूँढे वो कारवाँ

तन्हा है तू तन्हा जहाँ

मंज़िल को तू यूँ ढूँढ ना

तुझ में बसा तेरा जहाँ

क्यूँ हम चलें यह सोच कर

क्यूँ हम चलें इस मोड़ पर

आशायें हैं अब इधर

मंज़िलें जाने किधर

प्यार का है यह असर

तन्हा है तू फिर भी मगर

खुशियों का है यह सिलसिला

तुझ में बसा तेरा जहाँ

क्यूँ हम चलें यह सोच कर

यह सोच कर वो ओ

क्यूँ हम चलें इस मोड़ पर

इस मोड़ पर

आशायें हैं अब इधर

मंज़िलें जाने किधर

क्यूँ हम चलें यह सोच कर

यह सोच कर आशायें

क्यूँ हम चलें इस मोड़ पर

इस मोड़ पर

आशायें हैं अब इधर

मंज़िलें

Antariksh의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용