menu-iconlogo
logo

Jugnoo Sitarey

logo
가사
उड़ चला है ये मन ज़िद्दी

क्या पता किस जगह मेरी मंज़िलों से दोस्ती यूँ हो गई

उड़ चला है ये मन ज़िद्दी

क्या पता किस जगह मेरी मंज़िलों से दोस्ती यूँ हो गई

दिल मनचला ये, सिरफिरा ये

ढूँढता क्या अंजानी राहों में है?

वास्ता ये आसमाँ से

घूमता क्यूँ उड़ने की ख़्वाहिश लिए?

चल उड़ कहीं, तू आसमाँ बन जा रे

चल उड़ कहीं, फिर आसमाँ में हम सारे

जुगनू, सितारे

जुगनू, सितारे

जुगनू, सितारे

जुगनू, सितारे

तू है तो सपना अपना पूरा होगा

तू है तो मुश्किल सारी आसाँ होंगी

दिल मनचला ये, सिरफिरा ये

ढूँढता क्या अंजानी राहों में है?

वास्ता ये आसमाँ से

घूमता क्यूँ उड़ने की ख़्वाहिश लिए?

चल उड़ कहीं, तू आसमाँ बन जा रे

चल उड़ कहीं, फिर आसमाँ में हम सारे

जुगनू, सितारे (सितारे)

जुगनू, सितारे (सितारे)

जुगनू, सितारे (सितारे)

जुगनू, सितारे (सितारे)