menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tabaahi - McDonald&039;s i&039;m lovin&039; it LIVE with MTV

Armaan Malik/OAFFhuatong
monitranshuatong
가사
기록
बहती हवा जैसे

धीमे से हम दोनों बहें

भीगी-सी बारिश में

भीगे-से हम दोनों रहें

थोड़ा-थोड़ा-सा मैं हूँ

थोड़ा-थोड़ा-सा तू भी है

क्यूँ ना हम दोनों मिलके पूरे-पूरे बनें?

तू है मैं हूँ जो यहाँ

फिर क्या ही बाकी है?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

हूँ ज़मीं पे या आसमां

होश किसको है अब कहाँ?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

चल ढूँढे घर कोई

दिन-दोपहर कोई कहीं

बस मैं हूँ और तुम हो

ऐसा शहर कोई

कहीं खोया-खोया-सा मैं हूँ

खोया-खोया-सा तू भी

क्यूँ ना हम दोनों यूँ ही खोए-खोए रहें?

तू है मैं हूँ जो यहाँ

फिर क्या ही बाकी है?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

हूँ ज़मीं पे या आसमां

होश किसको है अब कहाँ?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

नदियाँ-झीलें हैं जहाँ

चल ना बहके चल वहाँ

मिल जाएँ दोनों जहाँ, जहाँ, जहाँ

थोड़ा-थोड़ा-सा मैं हूँ

थोड़ा-थोड़ा-सा तू भी है

क्यूँ ना हम दोनों मिलके पूरे-पूरे बनें? (बनें)

तू है मैं हूँ जो यहाँ

फिर क्या ही बाकी है?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

हूँ ज़मीं पे या आसमां

होश किसको है अब कहाँ?

तू है तो सुकूँ यहाँ

तेरे बिन तबाही है

Armaan Malik/OAFF의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용