menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tere Mere Unplugged

Armaan Malik/Rashmi Viraghuatong
lethimgo!huatong
가사
기록
तेरे मेरे दरमियाँ हैं बातें अनकही

तू वहाँ है, मैं यहाँ, क्यूँ साथ हम नहीं?

फ़ैसले जो किए फ़ासले ही मिले

राहें जुदा क्यूँ हो गई? ना तू ग़लत, ना मैं सही

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे, ले जा मुझे

थोड़ी सी दूरियाँ हैं, थोड़ी मजबूरियाँ हैं

लेकिन है जानता मेरा दिल

हो, एक दिन तो आएगा जब तू लौट आएगा

तब फिर मुस्कुराएगा मेरा दिल

सोचता हूँ यही बैठे-बैठे यूँ ही

राहें जुदा क्यूँ हो गई?

ना तू ग़लत, ना मैं सही

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे साथ तेरे

मुझको ना रहना साथ मेरे

ले जा मुझे, ले जा मुझे

सुन मेरे खुदा बस इतनी सी मेरी दुआ

लौटा दे हमसफ़र मेरा, जाएगा कुछ नहीं तेरा

तेरे ही दर पे हूँ खड़ा, जाऊँ तो जाऊँ मैं कहाँ?

तक़दीर को बदल मेरी, मुझ पे होगा करम तेरा

Armaan Malik/Rashmi Virag의 다른 작품

모두 보기logo

추천 내용